उत्तर प्रदेश पेंटर आर्टिस्ट् एसोसिएशन ने मृतक आर्टिस्ट मूर्तिकार को श्रद्धांजलि के साथ पत्नी को ₹31000 की सौंपी सहयोग राशि
केएमबी भारत नाथ भारती
कादीपुर, सुलतानपुर। 14 अगस्त 2022 को मूर्ति बनाते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चित्रांशु आर्ट के प्रोप्राइटर मृतक विनय कुमार निवासी ग्राम कटघरापट्टी कादीपुर सुलतानपुर के घर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतक की पत्नी को ₹ 31000 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की जिसमें उत्तर प्रदेश पेंटर आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक लालजी आर्ट शाहगंज अयोध्या, प्रदेश मीडिया प्रभारी बंटी आर्ट वल्लीपुर अयोध्या, अयोध्या के जिलाध्यक्ष संतोष आर्ट मिल्कीपुर अयोध्या, प्रदेश प्रभारी कृष्णा आर्ट टकसरा,अयोध्या के जिला उपाध्यक्ष प्रेम आर्ट कदनपुर , अयोध्या के कोषाध्यक्ष रामलगन अरुन आर्ट, सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र आर्ट एवं कल्पना आर्ट सूरापुर,विनय आर्ट,ज्ञानचंद आर्ट, गोविंदआर्ट, सचिन आर्ट, शानू आर्ट और आदि गांव के प्रधान एवम् अन्य लोग की मौजूदगी में सहायता राशि प्रदान की गई और मृतक की पत्नी को इस दुख के समय दिलासा दिलाया गया कि विनय कुमार भाई बहुत अच्छे कलाकार थे और हम लोग उनको बहुत अच्छी तरह से जानते थे। हम लोग उनको वापस तो नहीं ला सकते लेकिन उनके गैरमौजूदगी में उनके परिवार को वर्तमान ₹ 31000 आर्थिक सहायता देते हुए भविष्य में कोई भी आपको लोगों को समस्या होती है तो हम लोग आपके सुख दुख में सहभागी होंगे तथा तथा वहां और मौजूद अन्य लोगों ने ₹2400 की नकद धनराशि मृतक की पत्नी को प्रदान किए।
Tags
विविध समाचार