यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 35 ई-रिक्शे का हुआ चालान
केएमबी रूकसार अहमद
सुलतानपुर। सड़क पर चलने वाले दो-चक्का चार चक्का व ई-रिक्शो की यात्रा को बेहतर बनाने के लिए उप निरीक्षक यातायात अनूप सिंह ने काफी पसीना बहाया है, जिसके परिणाम में वन-वे मार्ग अमहट से आने वाले ई-रिक्शो का सब्जीमंडी से प्रवेश बंद करवाना तथा जिला अस्पताल मोड़ को जाम से छुटकारा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले यातायात उप निरीक्षक अब अपनी टीम के साथ नगर क्षेत्र में आम लोगों की सुरक्षित यात्रा को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों को सड़क पर चलने के नियम बताने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार को अनूप सिंह अपनी टीम व रोडवेज चौकी इंचार्ज मयंक मृदुल पांडेय के साथ संयुक्त रूप से रोडवेज बस स्टाप स्थित जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यात्रा से पहले क्या और कैसे अपने वाहन को सड़क पर लाए इसकी जानकारी देते दिखाई दिये, इसी दरम्यान नियम विरुद्ध फर्राटा भरने वाले 35 ई-रिक्शो का चालान भी किया,अनूप सिंह ने मौजूद दर्जनों ई-रिक्शो व दो-चक्का और चार चक्का वाहनों स्वामियों को जागरूक करते हुए कहाकि सड़क पर वाहन लाने से पहले हेल्मेट, सीटबेल्ट गाड़ी के पेपर आदि लेकर ही निकले, पुलिस के द्वारा मांगने पर उसे आवश्यक कागजात दिखाएं। पुलिस आपके सुरक्षा और आपकी सुरक्षित यात्रा के लिए काम कर रही है। यातायात उप निरीक्षक ने कहाकि यदि कोई भी नियम तोड़ता है तो कार्रवाई होना सुनिश्चित है। उन्होनें कहाकि पुलिस आपकी यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। आप लोग भी अपनी सुरक्षा और पुलिस के द्वारा आपके लिए उठाए जा रहे कदम में सहयोगी बने। वही चौकी प्रभारी रोडवेज मयंक मृदुल पांडेय ने ई-रिक्शा चालकों को जागरूक करते हुए कहाकि यदि रोडवेज स्थित बेतरतीब ढंग से सड़क पर ई-रिक्शे खड़े मिले तो चालान के साथ सीज करने की भी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार