अमेठी पुलिस की सक्रियता से बीते दिनों लापता हुई 4 बच्चियां सकुशल बरामद हुई
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी 13 अक्टूबर 2022
12अक्टूबर 2022 को समय 22.21 को वादिनी रामपति पत्नी छोटे लाल निवासिनी ग्राम डेवणसा मजरे मुहीबशाह थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि आज शामं 4 बजे उनकी नातिन ज्योति पुत्री बेचू लाल उम्र करीब 16 वर्ष तथा साथ में ही गांव की सपना पुत्री रामजतन उम्र करीब 15 वर्ष व अंजली पुत्री राजेश उम्र करीब 15 वर्ष व रुचि पुत्री राम कुमार उम्र करीब 13 वर्ष , घास काटने के लिए घर से निकली जो काफी खोजबीन के बाद भी नही मिली ।
पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी अमेठी के कुशल नेतृत्व में गुमशुदा बच्चियो के सकुशल बरामदगी हेतु थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा 5 टीम बनायी गयी । सभी टीमो द्वारा सक्रिय होकर आसपास के गावो में तलाश करना शुरु कर दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अमेठी के कार्यालय के मुताबिक थाना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो व रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरो को खंघाला गया प्रभारी निरीक्षक अमेठी अरुण कुमार द्विवेदी से भी अमेठी रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंघालने में मदद ली गयी । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर द्वारा दूरभाष वार्ता के क्रम में जीआरपी बरेली जंक्शन की सहायता से चारो बच्चियो को रेलवे स्टेशन बरेली से 13 अक्टूबर 2022 को समय 08.40 बजे सुबह सकुशल बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुमशुदा बच्चियो के परिवारीजन व गांव के तथा क्षेत्र के लोगो ने अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया ।
बरामद बच्चियो का नाम व पता
ज्योति पुत्री बेचू लाल निवासिनी ग्राम डेवणसा मजरे मुहीबशाह थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 16 वर्ष ,सपना पुत्री रामजतन निवासिनी ग्राम डेवणसा मजरे मुहीबशाह थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 15 वर्ष ,अंजली पुत्री राजेश निवासिनी ग्राम डेवणसा मजरे मुहीबशाह थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 15 वर्ष,रुचि पुत्री राम कुमार निवासिनी ग्राम डेवणसा मजरे मुहीबशाह थाना संग्रामपुर
Tags
अपराध समाचार