इब्राहिमपुर आगजनी एवं मारपीट के प्रकरण में 51 नामजद एवं एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत
सुल्तानपुर। बीते सोमवार की शाम बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में में विसर्जन शोभायात्रा के दौरान हुई मारपीट एवं आगजनी के प्रकरण में 51 नामजद एवं एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ।दुर्गापूजा विर्सजन शोभा यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें 2 पुलिसकर्मियों सहित 8 लोग घायल हो गए थे। वल्लीपुर चौकी प्रभारी की तहरीर पर 51 नामजद एवं एक अज्ञात के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया। शोभा यात्रा के दौरान दूसरे पक्ष ने पथराव किया था व कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया था। विदित रहे कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। हालात का जायजा लेने पहुंचे एडीजी जोन ने भी उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया। एडीजी जोन के निर्देश पर उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई है जो उपद्रवियों की तलाश में क्षेत्र में छापेमारी कर रही हैं। एडीजी जोन ने कहा की किसी भी हालत में कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
Tags
अपराध समाचार