नाली विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 6 लोगों के घायल होने की खबर
सुल्तानपुर। मामूली विवाद में दो पक्षों के आपस में भिड़ने से मारपीट की नौबत आ गई। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो जाने से दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। मामला नाली विवाद का है जिसको लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है दोनो पक्षों से तीन तीन महिला पुरुष कुल मिलाकर 6 लोग घायल मारपीट में घायल हो गए जिसमे एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। मामला चांदा कोतवाली के घमहा गांव का है। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष कोतवाली चांदा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत घमहा गांव के निवासी रामदीन विश्वकर्मा एवं सुशील गुप्ता के बीच नाली विवाद के बीच कहासुनी के साथ मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हो गए। किसी भी घायल को कोई गंभीर चोट नहीं है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार