रीवा बस दुर्घटना में यूपी के बलरामपुर जिले के 9 लोगों सहित 15 लोगों की दर्दनाक मौत
रीवा। मजदूरों से भरी निजी बस के ट्रेलर में टकरा जाने के कारण मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के 12 लोगों सहित 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई निजी बस मजदूरों को लेकर हैदराबाद से प्रयागराज को जा रही थी। रीवा में नागपुर को प्रयागराज से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित सोहागी पहाड़ से नीचे उतरते समय खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस भीषण एवं हृदय विदारक हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में 40 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां घायलों का उपचार चल रहा है। इस भीषण हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
Tags
अपराध समाचार