सुल्तानपुर में बरपा डेंगू का कहर, 9 पुलिस कर्मियों में पाए गए डेंगू संक्रमण के लक्षण
वृहस्पतिवार से पुलिस लाइन अस्पताल में चल रही है पुलिस कर्मियों की डेंगू संक्रमण की जांच
केएमबी रुखसार अहमद
सुलतानपुर। पुलिस कर्मियों के डेंगू संक्रमण से ग्रसित मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया है, सूत्र बताते है की लगभग चार पुलिस कर्मी पूर्व में ही डेंगू संक्रमण के शिकार होने और गैर जनपद में उनका उपचार होने की सूचना से पुलिस कर्मियों में संक्रमण फैलने का डर व्याप्त हो गया, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने कमान सभांलते हुए पुलिस अस्पताल में वृहस्पतिवार से जांच कैंप की शुरूआत की, जांच में अबतक सैकड़ों पुलिस कर्मियों का चेकअप किया गया, मौसमी बुखार या अन्य प्रकार के ज्वर की जांचपरांत में उन्हें दवाएं व परामर्श दिया जा रहा है, डिप्टी सीएमओ डाॅ लालजी ने बताया की शुक्रवार को भी लगभग 99पुलिस कर्मियों की जांच की गई जिसमें 9लोगों में संक्रमण पाए गए, डाॅ.लालजी ने बताया की पुलिस क्वाटर्स में लगे कूलर व आसपास की जांच की गई, जिसमें कूलर में लार्वा पाए गए जिसे नष्ट कराया गया, डिप्टी सीएमओ ने कहाकि नगर क्षेत्र में अबतक अधिकतर वार्डों में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शिविर लगाकर जांच व दवाओं का वितरण किया जा चुका है, आगे भी विभागीय टीम शिविर लगाकर वार्डों में जांच, दवाएं व परामर्श के साथ जागरूक करने का काम कर रही है।
Tags
विविध समाचार