बीएलओ ड्यूटी के विरोध में उतरा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
केएमबी शुनील कुमार
सुल्तानपुर। 08 अक्टूबर 2022 को शिक्षक शिक्षिकाओं को बीएलओ ड्यूटी एवं गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कराने हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कादीपुर ब्लॉक के दोनों अध्यक्ष अनिल यादव एवम् अध्यक्ष दयाशंकर मौर्य ने उप जिलाधिकारी कादीपुर को सौंपा ज्ञापन और अपने संबोधन में अनिल यादव ने कहा कि किसी भी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं को गैर शैक्षणिक कार्य हेतु ड्यूटी लगाना हाई कोर्ट के निर्देशों/नियमों के विपरीत है वहीं अध्यक्ष दयाशंकर मौर्य ने कहा की माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की रिट सं-8516/2021 में दिए गए निर्णय के अनुसार किसी भी शिक्षक की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाई जा सकती हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद भी शिक्षक/शिक्षिकाओं की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में लगा दी जाती है जो बिल्कुल न्याय संगत नहीं है शिक्षक/शिक्षिकाओं को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कर उन्हें शिक्षण कार्य ही करने दिया जाए तथा उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ इकाई कादीपुर के मंत्री लालचंद ने कहा कि शिक्षक शिक्षिकाओं से जबरन दबाव देकर कार्य नहीं कराया जा सकता इस अवसर पर अरुण सिंह, चंद्रपाल राजभर , मंत्री वेद प्रकाश मिश्रा राहुल मिश्रा,ओमप्रकाश, राहुल कुमार पासवान, मिश्रा,डॉ सुरेश चंद्रपाल,अंजनी शुक्ला,सुरेश सिंह, दिनेश चंद्र,विनोद कुमार शैलेश कुमार, डॉ अम्बिकेश प्रताप सिंह, सरफराज अहमद विपिन दुबे,राम बहादुर सिंह अमित सिंह, बृजेश पासवान राहुल पासवान,श्रवण कुमार रमेश कुमार,छोटेलाल आनंद यादव, दयाशंकर मौर्य ,राम केश जगदीश कुमार,लालजी वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार