कोतवाली देहात पुलिस ने अवैध विस्फोटक पदार्थों के साथ चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार
केएमबी रुखसार अहमद
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ वह आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत चेकिंग अभियान के अनुक्रम में कोतवाली देहात थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी को मिली बड़ी सफलता। मुखबिर की सूचना पर दौरान चेकिंग सक्रिय हुए थानाध्यक्ष कोतवाली देहात शिवाकांत त्रिपाठी। क्षेत्राधिकारी लंभुआ के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली देहात एसओ शिवाकांत त्रिपाठी व चौकी इंचार्ज प्रवीण मिश्रा हेड कांस्टेबल वीरेंद्र मिश्रा, आरक्षी, अक्षय कुमार, आलोक पाल, अजीत यादव समेत पुलिस बल ने सक्रियता के साथ चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध वाहन की तलाशी लेने पर अशरफगंज रामनगर बनकट निवासी काजू,अनवर उर्फ विटानी, मुंशीरजा व समीम के पास से भारी मात्रा में अवैध पटाखे व विस्फोटक समेत ज्वलनशील पदार्थों की एक बड़ी खेप पाई गई। दौरान चेकिंग बरामद अवैध विस्फोटक व अवैध पटाखों में पुलिस को 10 आदद बोरी अवैध पटाखे, 2 बोरी अर्ध निर्मित पटाखे, 800 ग्राम बारूदी सुतली, 700 ग्राम बारूद, 90 किलोग्राम ज्वलनशील मिक्स, 10 किलो पीला चूर्ण पाउडर जैसे अन्य विस्फोटक सामग्री पकड़ी गई।
Tags
अपराध समाचार