भीषण एवं मूसलाधार बारिश के के कारण बह गई सैफुल्लागंज तियरी संपर्क मार्ग की पुलिया
सुल्तानपुर। बुधवार से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सैफुल्लागंज तियरी संपर्क मार्ग के बीच आने वाली पुलिया बह गई।जिले का एक ऐसा रोड जो कि पानी के तेज बहाव से बह गया जिससे हजारों लोगों का आने का मार्ग बाधित हो गया। बता दें गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सैफुल्लागंज बाजार से जाने वाली मोतीगंज रोड पर नन्हुई गांव के पास पानी के तेज बहाव से धस गई पूरी रोड और इस रोड से सैकड़ों गांव के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन त्वरित कदम उठाना चाहिए। 48 घंटे तक मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि भारी एवं मूसलाधार बरसात का अनुमान है। मौसम विभाग ने 23 जिले में चेतावनी जारी करते हुए स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट वाले जनपद में सुल्तानपुर भी शामिल है। इस संबंध में प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के सहायक अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। मौके पर राहत एवम बचाव कार्य जारी है जल्द ही आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।
Tags
विविध समाचार