बनवासी बच्चों के बीच अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन द्वारा मनाई गई दीपावली
गंभीरपुर, आजमगढ़। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन दीपावली से 1 दिन पूर्व दर्जनों बनवासी बस्तियों में जाकर सैकड़ों बच्चों के बीच मिठाई मोमबत्ती पटाखा का वितरण कार्य करती है। इसी क्रम में रविवार को उत्तर गावा के कोनौली गांव में बनवासी बच्चों के बीच अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन बिंद्रा बाजार द्वारा मनाई गई दीपावली का पर्व साथ ही इसी गांव के तीन भाई बहन नेत्रहीन तीनों सुसुम 14 सूरज12 धर्मेंद्र 10 के इलाज के लिए प्रमुखता से कई बार समस्या अधिकारियों को अवगत भी कराया जिसका असर यह रहा कि ब्लॉक से लेकर जिले तक के सभी अधिकारी इस गांव में पहुंचे और इलाज हेतु सदर अस्पताल तक आ गए लेकिन उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में पहुंच गया।अंधे बच्चों के लिए संस्था द्वारा नए कपड़े मिठाई और लड्डू की भी व्यवस्था की गई। संस्था द्वारा सभी ग्रामीण महिलाओं पुरुषों और बच्चों को मिठाई वितरण किया गया। इसके अलावा बच्चों के लिए पटाखे की व्यवस्था किया गया। बर्मा की बस्ती में जैसे ही अंबिका सेवा संस्थान टीम पहुंची बच्चों के बीच खुशियों की लहर देखने को मिल गई। कार्यक्रम सुबह से शुरू हुआ और कई बनवासी बस्तियों में किया गया जिसमें रानीपुर रजमो, कलंदरपुर, मखदुमपुर के बच्चों के बीच मिठाई और छोटे पटाखा वितरण किया गया। मुख्य रूप से संस्था प्रभारी अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, अजय श्रीवास्तव, शशिकांत उपाध्याय उर्फ़ डब्लू मास्टर, लकी श्रीवास्तव, आयुस शर्मा, राहुल पाण्डेय समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार