अज्ञात एवं बेकाबू ट्रेलर ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत जबकि दो घायल
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। प्रयागराज अयोध्या बाईपास पर भूलकी प्यारे पट्टी चौराहे पर रात 11:00 बजे के आसपास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। कोतवाली देहात पुलिस से बातचीत करने पर बताया गया कि बाइक सवार तीन लोगों की ट्रेलर से टक्कर हो जाने के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वह दो अन्य गंभीररूप से घायल हो गए। मृतक सुशील कुमार बैगा पुत्र तेज बहादुर बैगा निवासी पुरुषोत्तमपुर जिला प्रयागराज का बताया गया। घायलों में मातादीन यादव पुत्र रामजश यादव उधमपुर, घाटमपुर जिला जौनपुर एवं सौरभ तिवारी पुत्र सुरेंद्र तिवारी निवासी मुगलसराय शामिल रहे। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
Tags
अपराध समाचार