इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ बोलेरो चालक व एक अन्य ने किया दुष्कर्म
केएमबी अजय कुमार पाल
सुलतानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा लखनऊ में रहकर इंजीयरिंग की पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार को वह लखनऊ से अपने घर आने के लिये चारबाग रेलवे स्टेशन पर हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर सुलतानपुर के लिये सवार हुई। छात्रा सुलतानपुर जंक्शन पर पहुंचने के बाद अपने घर जाने के लिये वह सुल्तानपुर बसअड्डे पहुंची तो अपने घर फोनकर जानकारी देते हुए बताया कि वह सुलतानपुर बसअड्डे पहुंच गई है और सवारी की तलाश कर रही है। इसी बीच सवारी गाड़ी की तलाश करते समय एक व्यक्ति छात्रा के पास पहुंचा और पूंछा कि कहां जाना है तो छात्रा ने अपने गंतव्य के बारे में उसे बताया तो उसने कहा कि हम उधर से चल रहे है आप हमारी गाड़ी में बैठ जाओ। अनजान व्यक्ति के कहने ओर छात्रा उसकी बोलेरो में बैठ गई।उस अनजान व्यक्ति के साथ चालक तथा दो और व्यक्ति बैठे थे। बोलेरो में बैठने के बाद छात्रा ने चालक गाड़ी लेकर सुलतानपुर जिला मुख्यालय से चल पड़ा। रास्ते में बोलेरो पर बैठे दो अनजान व्यक्ति जिला मुख्यालय से कुछ दूरी आने के बाद गाड़ी से उतरकर अपने गंतव्य स्थल को चले गए जिसकी जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को फोनकर दी। जब परिजनों ने बोलेरो चालक से बात की तो वह बोला कि चिन्ता न करे हम इसे घर तक छोड़ देंगें। मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो चालक लखनऊ बलिया राजमार्ग से होते हुए बरौसा की तरफ जाते हुए चालक और उसके साथ एक व्यक्ति ने सुनसान जगह देख गाड़ी रोकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इसी पूर्व दोनों युवकों ने छात्रा की मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर स्विच ऑफ कर दिया। इतना करने के बाद भी चालक ने सुनसान पगडंडी से गाड़ी अंदर लेजाकर दुबारा दोनों ने छात्रा के दुष्कर्म किया। इसी दौरान उनकी बोलेरो कीचड़ में फंस गई तो चालक ने गांव से ट्रैक्टर बुलाकर गाड़ी को बाहर निकलवाया। टैक्टर जाने के बाद चालक छात्रा को लेकर बोलेरो में आया और उसे जयसिंहपुर कोतवाली से लगभग 500 मीटर की दूरी पर रात्रि लगभग 10:30 बजे शारदा सहायक खण्ड 16 के नहर की पटरी पर छोड़ छात्रा का मोबाइल देते हुए आरोपी बोलोरो सवार ब्लॉक मुख्यालय की तरफ जाने वाली सड़क से निकल गए। पीड़ित छात्रा ने अपना मोबाइल ऑन कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने पारिवारिक जनों को दी। कोतवाली प्रभारी को घटना से अवगत कराते हुए शिकायती पत्र सौंपा। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने घटना स्थल पर छात्रा को लेजाकर पुष्टि की और जानकारी जुटाने के बाद छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण को भेज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
Tags
अपराध समाचार