प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़, ई-रिक्शा व ठेले वालों की बल्ले बल्ले
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों की बड़ी भीड़ देखने को मिल रही है। आरंभिक अर्हता परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिले के 22 केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा होनी सुनिश्चित की गई है। परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने जिले को 5 जोन में में विभक्त किया है। सभी तहसीलों के एसडीएम को संबंधित तहसील का जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी परीक्षा की निगरानी हेतु तैनाती की गई है। टीईटी की परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने 15 एवं 16 अक्टूबर को विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। टीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए शुक्रवार की शाम से ही अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया है। रविवार की सुबह नगर के हर कोने में परीक्षार्थी अपने अपने परीक्षा केंद्र को ढूंढते हुए देखे गए। इस दौरान ई रिक्शा चालक एवं चाय और पकौड़ी की ठेलों व चाय नाश्ता की दुकानों पर चाय नाश्ते के लिए परीक्षार्थियों की लंबी भीड़ देखी गई। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों की भीड़ से ई रिक्शा चालकों एवं चाय नाश्ते के लिए ठेले व खोमचे वालों की बल्ले बल्ले हो गई।
Tags
विविध समाचार