रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, स्थानीय लोग जता रहे हैं हत्या की आशंका
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। लखनऊ वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेलवे ट्रैक पर युवक का शव देखे जाने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। घटना थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत महानपुर गांव के निकट की है। पुलिस शव की पहचान कराने के प्रयास में सफलता पाई। पुलिस इस घटना को दुर्घटना बता रही है जबकि स्थानीय ग्रामीण हत्या कर डेड बॉडी को फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। घटना के संदर्भ मेंकोतवाली देहात थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी से से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस को किसी अज्ञात शव की रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना स्टेशन मास्टर की तरफ से दी गई। थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक की किसी रेलगाड़ी से गिरने की वजह से युवक की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। 30 वर्षीय युवक के डेड बॉडी की शिनाख्त की चल रही प्रक्रिया में अज्ञात शव की पहचान सत्यम दूबे सुत सुबोध निवासी करौंदिया कोतवाली नगर सुल्तानपुर के रूप में हुई।
Tags
विविध समाचार