संदिग्ध परिस्थितियों में लटकते मिले युवक के शव की सूचना पर जांच में जुटी पुलिस व बिधि विशेषज्ञ की टीम
सुल्तानपुर। जयसिंहपुर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक का शव रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से दूर एक बाग में महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। बाग की तरफ गए ग्रामीणों ने युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ देख सत्र रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत सिसौड़ा गांव से जुड़ी हुई है, जहां गांव निवासी अमरनाथ यादव उम्र (20) वर्ष पुत्र लाल बहादुर यादव सेमरी बाजार में स्थित सूरज ऑटो पार्ट्स की दुकान पर मोटरसाइकिल रिपेयर्स का काम सीखता था। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात करीब 8:00 पर वह घर पर मौजूद था। इसी बीच मोबाइल पर किसी के फोन आने की जानकारी देकर वह घर से बाहर निकल गया। काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजन उसके मोबाइल पर कई बार फोन मिलाना शुरू कर दिये। काफी देर तक फोन न उठने पर परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका पर खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।सुबह घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक बाग की तरफ़ शौच करने गए ग्रामीणों ने बाग में स्थित महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे के सहारे अमरनाथ (20)वर्ष का शव लटकता देख दंग रह गए।घटना से ग्रामीणों ने सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल और बिधिक कार्यवाही में जुट गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम भेजवाने की कार्यवाही शुरू की। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर घटना के सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा।
Tags
अपराध समाचार