बल्दीराय की इब्राहिमपुर गांव में अतिक्रमण पर गरजा बाबा का बुलडोजर
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। जिले की बल्दीराय तहसील के विवादित गांव इब्राहिमपुर में प्रशासन द्वारा तालाब की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया। मालूम हो कि दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान दो पक्षो के विवाद बाद प्रशासन ने क्षेत्र में नाप जोख करवाई थी। सीमांकन के पश्चात सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया। अवैध कब्जे को हटाने के लिए बाकायदा तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा धारकों को नोटिस जारी कर अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया गया था। अवैध कब्जा धारकों द्वारा किए गए कब्जे को न हटाने पर एसडीएम वंदना पांडेय व सीओ राजाराम चौधरी की अगुवाई में भारी पुलिस बल के साथ इब्राहिमपुर गांव में तालाब पर हुए अवैध कब्जे को खाली कराया गया। सरकारी जमीन अवैध कब्जा धारक से मुक्त करवाई गई। खेल मैदान व तालाब की जमीन पर वर्षों से समसुद्दीन ने अवैध कब्जा कर रखा था।बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गाँव में बुलडोजर के चलने से अवैध कब्जा धारकों एवं भू माफियाओं के अंदर खलबली मची है।
Tags
विविध समाचार