राउंड के दौरान डॉक्टर अनिल कुमार के साथ चल रहा अनाधिकृत व्यक्ति मरीजों के खून का ले रहा है सैंपल
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार का रोज एक नया कारनामा सामने आ ही जाता है। मंगलवार की सुबह डॉक्टर अनिल कुमार अपने निजी सहयोगी के साथ अस्पताल में मरीजों को देखने के लिए राउंड पर थे। इस दौरान उनके साथ एक अनाधिकृत व्यक्ति भी चल रहा था। मरीजों के चेकअप के बाद उनके खून आदि की जांच के लिए डॉक्टर साहब के साथ चल रहे अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा सैंपल लेते हुए देखा गया। जी हां हम बात कर रहे हैं राउंड पर चल रहे डॉ अनिल कुमार के साथ व्यक्ति की जो वीडियो में लाल शर्ट व टोपी पहने हुए है। जिसको वीडियो के माध्यम से खून का सैंपल निकालते हुए देखा जा सकता है। यह केवल आज का ही मामला नहीं है लोग बताते हैं कि डॉक्टर साहब जब भी राउंड पर निकलते हैं तब यह व्यक्ति उनके साथ रहकर डॉक्टर साहब की सहमति से मरीजों के खून, बलगम, पेशाब इत्यादि का सैंपल लेकर जांच के लिए निजी पैथोलॉजी में भेजता है जबकि जिला चिकित्सालय में स्वयं की अपनी पैथोलॉजी है और जांच के लिए कई स्टाफ कार्यरत हैं। इसके बाद भी डॉक्टर अनिल कुमार का निजी पैथोलॉजी में जांच कराने का क्या कारण हो सकता है सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। यही नही यह व्यक्ति डॉक्टर अनिल कुमार के ओपीडी के दौरान उनके ओपीडी कक्ष में मौजूद रहकर डॉक्टर साहब द्वारा लिखी गई जांच का सैंपल लेकर प्राइवेट पैथोलॉजी में भेजकर गरीब एवं मजबूर मरीजों से मोटी रकम वसूलता है। जिसमें हो सकता है डॉक्टर साहब का भी मोटा कमीशन भी रहता हो।
डॉक्टर अनिल कुमार और इस अनाधिकृत व्यक्ति की घनिष्ठता का अंदाजा वीडियो के माध्यम से जिला अस्पताल की नरसिंह स्टेशन में हो रही पार्टी से अंदाजा लगा सकते हैं। संलग्न बीडीओ के माध्यम से देखा जा सकता है कैसे डॉक्टर साहब का निजी सहयोगी नरसिंह स्टेशन में आयोजित पार्टी में समोसे और चटनी का वितरण कर रहा है। अब जिसके ऊपर डॉक्टर अनिल कुमार साहब मेहरबान हो उसका सीएमओ और सीएमएस क्या कर सकते?यहां तो डॉक्टर साहब के निजी व्यक्ति पर सैंया भए कोतवाल वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
Tags
विविध समाचार