चाँदा में मानस सम्मेलन के पूर्व कस्बे में निकाली गई भव्य एवं दिव्य शोभायात्रा
चांदा सुल्तानपुर। मानस जागरण समिति प्रतापपुर कमैचा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय मानस सम्मेलन के पूर्व समिति के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों व नेताजी सुभाष सरस्वती विद्या मंदिर के भैया बहनों ने कस्बा चांदा में एक भव्य एवं दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा के माध्यम से भक्तों को मानस सम्मेलन में प्रतिभाग करने का आमंत्रण दिया गया। मानव जागरण समिति के अध्यक्ष सभाजीत मिश्र ने कहा कि शोभायात्रा के माध्यम से कार्यक्रम के प्रति श्रद्धलुओं को जागरूक करना है। मानस सम्मेलन विगत 30 वर्षों से लगातार आयोजित होता आ रहा है। वाराणसी से डॉ मदन मोहन मिश्र "मानस कोविद" जालौन से पंडित अखिलेश्वरी, पंडित राम जी रामायण व प्रतापगढ़ से पंडित आशुतोष द्विवेदी मानस के विविध प्रसंगों पर उपस्थित श्रोताओं के समक्ष प्रवचन करेंगे। कार्यक्रम बुधवार से शुक्रवार तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर चाँदा के प्रांगण में किया गया है। कार्यक्रम के आयोजक सभाजीत मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम धाम 7:00 से मध्य रात्रि 11:00 तक चलेगा। सीमावर्ती जनपद जौनपुर प्रतापगढ़ के भक्त भी प्रतिभाग करते हैं। आने वाले भक्तों की भीड़ को मद्देनजर समिति ने बेहतर इंतजाम किए।
Tags
विविध समाचार