शराब के नशे धुत स्वयं पति ने पत्नी को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी-जनपद के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदोईया गांव से प्रकाश में आया है। जहां पर बताया जा रहा है कि इस गांव में निवास करने वाले दंपत्ति ने शराब के नशे में आपस में इतनी मारपीट कर ली की लगभग 55 वर्षीय पत्नी की जान ही चली गई। इस दंपत्ति के दो बेटे बाहर पंजाब में रह कर कमाते खाते हैं यही दंपत्ति गांव में रहते थे और बीच-बीच में अपने बेटों के पास आते जाते रहते थे। ग्रामीण बताते हैं कि अभी कुछ दिन पहले ही यह लोग अपने पुत्र के पास से वापस गांव आए थे और आज रात में इस तरह की घटना घटी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक जांच में जुटी हुई है।
वहीं पर घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन जी, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अर्पित कपूर सहित तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए यथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Tags
अपराध समाचार