दबंगों ने जेसीबी से महिला का छप्पर गिराया, थाने पर सुनवाई न होने से पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की आस
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत सौराई ग्रामसभा निवासी रेखा पत्नी कृष्ण कुमार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायती पत्र देकर गांव के ही दबंगों कें खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कही की प्रार्थिनी की आबादी की जमीन हैं। जो गाटा संख्या 390 में एक छप्पर और टीन सेट का ओसारा बनाई हुई थी जिस पर गांव के ही कुछ दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह वा अजय सिंह सुत जयप्रकाश सिंह व संत कुमार उर्फ राजन सिंह सुत अखिलेश सिंह, द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा हैं। प्रार्थिनी द्वारा जिसका विरोध करने पर वहा पर लोग आमादा फौजदारी को तैयार हो जाते हैं। देखते ही देखते वक्त चारों लोग जेसीबी मंगवाकर प्रार्थिनी के छप्पर व ओसारे को तहस नहस कर दिए व लोहे की चादर को भी उठा ले गए मेरे व मेरे परिवारजनों द्वारा इसका विरोध करने पर वक्त लोग मारने पीटने लगे तथा प्रार्थिनी की पायल व गले का मंगलसूत्र को भी राजन सिंह द्वारा छीन लिया गया जिसके बाद प्रार्थिनी व परिवार को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा की कहीं पर शिकायत करोगी तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे। पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देते हुए लोग फरार हो गए पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
Tags
अपराध समाचार