शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में दिनांक 31अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरपी यादव, आईक्यूएसी संयोजक डॉ.पूजा तिवारी, डॉ. साक्षी सहारे, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नवीन कुमार चौरसिया की उपस्थिति में हुआ। डॉ.कविता चहल के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर भाषण एवम पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। साथ ही रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में डॉ.स्मिल बेलिया, श्रीमती मीना ठाकरे, डॉ.नसरीन अंजुम खान, सूर्यकांत शुक्ला एवम विद्यार्थियों का योगदान रहा। कार्यक्रम में गजानंद, दिशा, पायल, अंबिका ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
Tags
विविध समाचार