अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा हाहाकार
अमेठी। इन्हौना के उपकार पेट्रोल पंप के सामने उस समय अफरा तफरी एवं हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की बाइक सवार की टक्कर होने से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। इस हृदय विदारक घटना को सुनते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कमरौली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए युवक के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटना रविवार सुबह 7:00 बजे की है। अपने घर इन्हौना से रोड नंबर 4 के लिए जा रहे बाइक सवार अल सऊद पुत्र अतहर उम्र लगभग 16 वर्ष इन्हौना निवासी की घटना में दर्दनाक मृत्यु हो जाने से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। यह दर्दनाक घटना कमरौली थाना क्षेत्र के 3 नंबर रोड पर उपकार फिल्म पेट्रोल पंप के सामने की है।
Tags
अपराध समाचार