शासकीय महाविद्यालय कुरई,सिवनी में रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन हुआ
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय क़ुरई,सिवनी (मप्र) में राष्ट्रीय सेवा योजना व। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर "रन फ़ॉर यूनिटी" एवम राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य बीएस बघेल के साथ साथ समस्त स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति में सरदार वल्लभभाई पटेल की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित किए गए। रासेयो स्वयंसेवकों ने 1 किलोमीटर तक रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत पूरे उत्साह से दौड़ लगाई। इस अवसर पर प्राचार्य ने राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई। स्वंयसेवकों ने सत्यनिष्ठा से शपथ लिया कि हम राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे । राष्ट्रीय एकता दिवस पर महाविद्यालय में पोस्टर, निबंध, नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं को तीजेश्वरी पारधी ने सम्पन्न कराया। महाविद्यालय की छात्रा किम्मी पराते व आलिया खान ने पोस्टर बनाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पंकज गहरवार ने कहा कि
"राष्ट्रीय एकता है, देश की तरक्की का आधार, इसके बिना सब कुछ बेकार"। इस दिवस के आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ से डॉ श्रुति अवस्थी,डॉ मधु भदौरिया, डॉ अखिलेश शेंडे, प्रो. जयप्रकाश मेरावी, तीजेश्वरी पारधी,अवनी शर्मा, योगेश तिवारी, राजेश चौरसिया का योगदान रहा। रन फ़ॉर यूनिटी में सहभागिता करने वाले स्वंयसेवकों में शिफा अंजुम, निकिता नागवंशी, रेहाना खान, विवेक, रोहित मरकाम, विशाल आहके, शिरीन खान, पूजा डोंगरे इत्यादि शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रो. गहरवार ने सभी का आभार प्रकट किया।
Tags
शिक्षा समाचार