नम आंखों से भक्तों ने दी माँ को विदाई
सुल्तानपुर। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के सेमरी बाजार, बगिया चौराहा, जयसिंहपुर, बरौंसा, विरसिंहपुर, पीढ़ी चौराहा, विरैता समेत अन्य जगहों पर सप्ताह भर से चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन विसर्जन के साथ शुरू हुआ । मा की प्रतिमाओं के विसर्जन में लोंगों का विशाल जन सैलाब उमड़ पड़ा जिससे क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में रोड जाम हो गए। सुलतानपुर जिले में दूसरे स्थान पर सेमरी बाजार में दुर्गा पूजा महोत्सव के बाद समितियों द्वारा डीजे व गाजे बाजे ,मनमोहक रोड लाइटों और कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियां व नृत्य लोंगों के आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में शिव तांडव,मॉ काली,राधा कृष्ण समेत अन्य विभिन्न रूपों में कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकी व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
Tags
विविध समाचार