अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों से सौजन्य भेंट
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के समाजशास्त्र विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर गोधूलि वृद्ध आश्रम छिंदवाड़ा के वृद्धजनों से सौजन्य भेंट एवं स्वल्पाहार वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. आर पी यादव के मार्गदर्शन एवं आइक्यूएसी संयोजक तथा समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा तिवारी के निर्देशन एवं नेतृत्व में किया गया। समाजशास्त्र विभाग से डॉ फरहत मंसूरी, डॉ संतोष उपाध्याय, डॉ मनीषा आमटे के साथ ही महाविद्यालय से डॉ. साक्षी सहारे, डॉ नवीन चौरसिया, डॉ कविता चहल, डॉ मनीता कौर विरदी, श्रीमती मीना ठाकरे, डॉ नवीन वर्मा, डॉ नसरीन अंजुम खान, डॉ अजीत डेहरिया ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करवाई।महाविद्यालय के विद्यार्थी रोहित रघुवंशी, स्वप्निल रघुवंशी, वीरेंद्र सिंह, राहुल राजपूत, आदर्श वर्मा, सत्यम माहोरे, आकाश, यश, श्रीवास, उज्जवल नामदेव आदि ने वृद्धजनों से सौजन्य वार्ता की एवं उनके जीवन अनुभव को गंभीरता से सुना। कई वृद्धजन अपने अनुभव बताते हुए भावुक एवं भाव विह्वल हो गए। समस्त वृद्धजन कई प्रकार के सामाजिक आर्थिक एवं पारिवारिक कारणों से वृद्ध आश्रम में निवासरत है। समस्त विद्यार्थियों ने वृद्धजनों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक यशोदा उईके, क्रीड़ा अधिकारी डॉ नीरज खंडागले एवं बलिराम धुर्वे का विशेष सहयोग रहा।
Tags
विविध समाचार