दीपोत्सव के अवसर पर विद्या विहार पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने बनाए दीये और रंगोली
बिछुआ। विद्या विहार पब्लिक के संचालक शैलेश चोपड़े अगुआई में दीया मेकिग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की छात्राओं द्वारा सुंदर तरीके से रंगोली व दीये सजाए गए। वहीं आयोजन के अंत में सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्यापक नरेंद्र कड़वे, बसंत दुबे, आशीष चोपड़े, राहुल सोनी शमिल रहे। स्पोर्टस टीचर अर्जुन कामडे ने बताया कि बच्चो के माता पिता और उनके हुनर एवम प्रतियोगीता को देखने
विद्यालय में पहुंचे। लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगीता में चावल, फूल, पत्तियां, बालू, चोकर, आटा, अरारोट और वेस्ट मटीरियल का इस्तेमाल कर रंगोली बनाई। स्कूल में पालक बैठक संपन्न हुई। बच्चो के परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सोनू खापरे, माधुरी खरपुसे, माया नागरे, हेमलता उइके, महिमा पाटिल, खुशबू बोबडे, सरस्वती बोबडे, शिक्षक विनोद जांघेला, शुभम रतने, वेदांत दुबे, रजनी जांघेला एवम समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार