परचम कुशाई से हुई जूलूस मोहम्मदी की शुरुआत
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी|जगदीशपुर के बाज़ार शुक्ल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सत्थिन में प्रशासन की गाईड लाईन के अनुसार विगत रविवार को मूर्त विसर्जन होने के कारण सत्थिन घाट पर मूर्तियों का आवागमन सुचारू रूप से पुलिस प्रशासन की देखरेख में सुबह से देर रात तक चलता रहा पुलिस अधीक्षक Elamaran जी की अथक प्रयासों से मूर्त विसर्जन सत्थिन घाट पर मूर्तियों को बेवस्थिट ढ़ंग से विसर्जन किया गया पुलिस की मुस्तैदी की चारों ओर तारीफ करते लोग नहीं थक रहे एसओ बाज़ार शुक्ल तरुण पटेल की अथक प्रयासों और सूझ बूझ की हर तरफ चर्चाएं आम है,पीस कमेटी की बैठक जगदीशपुर कोतवाली में एसडीएम मुसाफिरखाना सीओ मुसाफिरखाना अर्पित कपूर कोतवाली प्रभारी जगदीशपुर की सानिध्य में हुई जिसमें इलाकाई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की,जिसमे मूर्त विसर्जन का निश्चय लोगों ने बड़े ही सूझ बूझ से दिया,आपको बताते चले जगदीशपुर में जुलुस मुहम्मदी बड़े ही शानो शौकत से निकला जाता है उसी दिन मूर्ति विसर्जन और जुलूस ए मोहम्मदी का निकालना किसी भी अप्रिय घटना को दावत देने के बराबर है पीस कमेटी की बैठक में इलाकाई लोगों और गुंचायेइस्लाम जगदीशपुर कमेटी के सदर मोहम्मद रफीक (अल्लू मियां) के कुशल मार्गदर्शन में 9 October मूर्त विसर्जन के दिन जुलूसए मोहम्मदी ना निकालने का फैसला लिया गया और अपने जगदीशपुर की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए किसी अप्रिय घटना को दूर करने के लिए यह फैसला लिया गया जुलूसए मोहम्मदी का प्रोग्राम 10 अक्टूबर को बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा जिसकी चारों ओर हिंदू मुसलमान सभी तारीफ कर रहे हैं इसी को देखते हुए जुलूस ए मोहम्मदी का प्रोग्राम दिन में 12:00 बजे कस्बा सत्थिन शाह अब्दुल लतीफ शाह रहमतुल्लाह अ० के आस्ताने से परचम कुशाई के बाद शुरू हुआ कदीमी रास्तों से होता हुआ सत्थिन चौराहे पर एक सभा के रूप में परिवर्तित हुआ,नारे तकबीर अल्लाहु अकबर के नारों से इलाका गूंजता रहा, इलाकाई अंजुमनों ने जुलूसए मोहम्मदी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी आमद दर्ज कराई, यहीं से जुलूस की शक्ल में जगदीशपुर के लिए अंजुमनों को रवाना किया गया, और जुलूस ए मोहम्मदी को अनेकता में एकता की मिसाल कायम करने के लिए जगदीशपुर के लिए झंडा और बैच लगाकर रवाना किया गया, मेन रास्तों से होता हुआ जुलूसए मोहम्मदी इस बरसात में भी थमने का नाम नहीं ले रहा था पुलिस प्रशासन चाक चोबंध की कार्यप्रणाली से हर जनमानस में खुशी की लहर दिखी, रास्तों में कई जगह लंगर का भी ऎहतिमाम किया गया था जुलूसए मोहम्मदी में शामिल लोगों ने तबर्रुकात भी लिए,और अकीदत और मोहब्बत के साथ जुलूसए मोहम्मदी को मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की पैदाइश बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया,
और लोगों को दिखाया कि सही रास्ते पर चलने वाला ही इंसान इंसानियत का पेशवा कहलाएगा,
Tags
विविध समाचार