पुलिस के चार पहिया वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत
जामो,अमेठी। तेज रफ्तार से आ रहे चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। लहूलुहान बाइक सवार को आनन-फानन में सीएससी उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पीएम के लिए भेजा। वहीं लोगो की मानें तो कार गैर जनपद में सीओ के रूप में तैनात अमेठी जिले के रहने वाले एक पुलिस अफसर की बताई जा रही है जिसे उनका पुत्र चला रहा था । पूरी घटना जगदीशपुर जामो रोड पर कल्याणपुर गांव के निकट स्वामी परमहंस कल्याणपुर चौराहे के निकट की है जहां बाइक सवार शुभम तिवारी पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी मखदुमपुर सभई जिनकी बाइक में तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे शुभम गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस में घायल युवक को सीएससी जगदीशपुर में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में एसपी इलामारन ने बताया कि चार पहिया वाहन को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार