जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। शनिवार की सुबह जमीन को लेकर हुई कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान कई लोगों के घायल होने से गांव में सनसनी का माहौल बन गया। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामला लंभुआ थाना क्षेत्र के बेलाही गांव का है जहां शनिवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे व इट पत्थर चलने लगे जिससे कई लोग घायल हो गए। ग्राम वासियों एवं परिजनों के द्वारा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ ले आया गया जहां स्थिति गंभीर होने के नाते घायलों को समुचित इलाज के जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर भेजा गया। जिला चिकित्सालय में घायलों का उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रास्ते के विवाद को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदल गया। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष लंभुआ से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल बार-बार बंद बता रहा है।
Tags
अपराध समाचार