संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा जिला बना खो-खो संभाग चैंपियन
बिछुआ। उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता की श्रंखला में शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में संभाग स्तरीय खो-खो महिला प्रतियोगिता संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट एवं बैतूल की टीमों ने भाग लिया। छिंदवाड़ा जिला की टीम बालाघाट जिला को हराकर संभाग की विजेता बन गई है। छिंदवाड़ा जिले में 26 अंक प्राप्त किए जबकि उपविजेता बालाघाट जिला टीम 8 अंक ही प्राप्त कर सकें। छिंदवाड़ा जिला की टीम अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, विशिष्ट अतिथि प्रियवर सिंह ठाकुर नगर परिषद उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे और पार्षदों की उपस्थिति में हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरपी यादव ने सभी का स्वागत किया और कहा कि सुदूर आदिवासी क्षेत्र में स्थापित इस कॉलेज में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता होना हमारे लिए गर्व की बात है और आगे भी इससे बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए हम तैयार हैं। मुख्य अतिथि पंडित रमेश दुबे ने खिलाड़ियों को खेल की भावना का ख्याल रखते हुए खेल का आनंद उठाने की बात की और अपने ही विधानसभा क्षेत्र के सभी कॉलेजों के आगे बढ़ाने की कामना की।महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ.नीरज खंडागले के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मनीष पटेल, डॉ.मनिता कौर विरदी, डॉ.नसरीन अंजुम खान, डॉ.स्मिल बेलिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.फरहत मंसूरी और धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा अधिकारी डॉ.नीरज खंडागले ने किया। साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बिछुआ महाविद्यालय से नंदिनी नागरे, मोनिका कुमरे, कविता धुर्वे का चयन हुआ।महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.अनिल कुमार अहिरवार, श्रीमती मीना ठाकरे, डॉ.विवेक तिवारी, डॉ.एसपी साकेत, कु.शिवानी सोनी, आत्माराम सोलंकी का विशेष योगदान रहा।
Tags
खेल समाचार