उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश को जिला पूर्ति अधिकारी दिखा रहे हैं ठेंगा, महोदय के लिए मुख्यमंत्री का निर्देश मात्र एक रद्दी कागज का टुकड़ा
जनता दर्शन के समय खाली पड़ी कुर्सी यह दर्शाने के लिए पर्याप्त है की जिला पूर्ति अधिकारी को न तो मुख्यमंत्री के निर्देश की फिक्र है और न ही फरियादियों की फरियाद की चिंता है
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। बेलगाम जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन के लिए जारी निर्देश कोई मायने नहीं रखता है। जिला पूर्ति अधिकारी कभी भी अपने कार्यालय में जनता दर्शन के लिए 10:00 से 12:00 के बीच उपलब्ध नहीं रहते हैं। फरियादी जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक जाते हैं, इसके बाद भी जिला पूर्ति अधिकारी का दर्शन नहीं कर पाते है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बाकायदा निर्देश जारी कर रखा है कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालय में 10:00 से 12:00 तक बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे लेकिन सुल्तानपुर के जिला पूर्ति अधिकारी के लिए मुख्यमंत्री का आदेश एक रद्दी कागज से बढ़कर और कुछ नही है। जिला पूर्ति अधिकारी के जनता दर्शन के समय ऑफिस में न बैठने से फरियादी हैरान एवं परेशान दिख रहे हैं। आज 31 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को समय लगभग 11:00 बजे फरियादियों की शिकायत पर केएमबी न्यूज़ की टीम जिला जिला पूर्ति अधिकारी दफ्तर पहुंची तो जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या की कुर्सी खाली मिली और फरियादियों का जमावड़ा ऑफिस के बाहर लगा रहा। एक फरियादी सायरा बानो अपने राशन कार्ड से अपनी बेटी का नाम कटवाने के लिए कई महीनों से भटक रही है लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है। सायरा बानो तो मात्र एक बानगी है पता नहीं कितने फरियादी जिला पूर्ति कार्यालय का रोज चक्कर लगाते रहते हैं। यहां पर किसी फरियादी की कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गरीबों, मजदूरों व मजबूरो की समस्या के तत्काल निस्तारण की मंशा फलीभूत होती नही दिख रही है। इस संबंध में जिलाधिकारी सुल्तानपुर से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन स्टेनो ने उठाया। डीएम के स्टेनो को जिला पूर्ति अधिकारी की गैर जिम्मेदाराना रवैया से अवगत कराया गया तो स्टेनो साहब ने कहा कि डीएम साहब मीटिंग में हैं इस समस्या से डीएम साहब को अवगत कराते हैं।
Tags
विविध समाचार