तेजतर्रार उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मेहनगर कस्बे व डीहां मार्केट से स्वीट का लिया गया नमूना, दुकानदारों में अफरा तफरी एवं भगदड़ का माहौल
आजमगढ़। मेहनगर कस्बे में उपजिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में गोला बाजार मार्केट में खोवा गुलाब जामुन, छेना, स्वीट का नमूना लिया गया तथा बछवल गांव के मार्केट डीहा मार्केट में मिठाईयों की दुकान का निरक्षण किया गया ज़िसमे आटा और स्वीट सुपारी, अंकल गोल्ड ब्रांड का नमूना लिया गया। वही जांच के दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया मेहनगर के गोला बाजार कलकत्ता स्वीट हाउस की मिठाइयों का टेस्ट किया गया जो शुद्ध तरीके से बनाया पाया गया।बछवल व डीहा बाजार में दुकान पर साफ सफाई न होने पर डॉट फटकार लगाई और सफाई होने का निर्देश दिया और सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। इस दौरान एसडीएम संत रंजन श्रीवास्तव कहा कि दुकानदार अपनी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को शत प्रतिशत बनाए रखें अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने से प्रशासन नहीं हिचकेगा। किसी भी कीमत पर आम नागरिकों के जीवन के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। एसडीएम के निरीक्षण से दुकानदारों में अफरा तफरी ओम भगदड़ का माहौल देखने को मिला।
Tags
विविध समाचार