सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम सम्पन्न
बिछुआ। भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग के निर्देशानुसार एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग छिंदवाड़ा के जिला खेल अधिकारी रामराव नागले के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 31अक्टूबर को बिछुआ के स्थानीय दशहरा खेल मैदान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ में सम्मिलित होकर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के स्वप्न को साकार करे जयंती के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग व नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से किया गया।सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम किया गया व राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व ग्रामपंचायत लोहारबतरी प्रांगण में भी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम किया गया। साथ ही ग्रामीण बच्चों ने दौड़ मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दौड़ लगाई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप शिक्षक दयाराम उईके, राजकुमार मर्सकोले, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण ब्लाक समन्वयक प्रकाश डेहरिया, पीटीआई अरविंद पटेल, जयपाल डेहरिया, रोहित परतेती, नेहरु युवा केन्द्र बिछुआ एनवायवी जमुना चौरिया, धर्मेन्द्र धुर्वे, राजा धुर्वे उपस्थित थे।
Tags
विविध समाचार