जयसिंहपुर के सिसौड़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
जयसिंहपुर, सुलतानपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक का शव गांव के बाग में फांसी के फंदे से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को परिजनो की मौजूदगी में नीचे उतार कर आगे की कार्यवाही में जुटी है। परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।मालूम हो की, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी अंतर्गत सिसौड़ा गांव में रविवार की सुबह हड़कंप मच गया। जहां तड़के सुबह गांव के बाग में उसी गांव के अमर बहादुर यादव 22 वर्ष पुत्र लाल बहादुर यादव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। सुबह सोकर उठे ग्रामीणों ने युवक का शव फासी के फंदे से लटकता देखा, तो पूरे गांव में हल्ला गुहार होने लगा। मौके पर परिजनो और ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी में शव को नीचे उतार कर आगे की कार्यवाही में जुटी है। मौके पर परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, अमर बहादुर यादव गांव में रहकर ही पिता के साथ खेती के काम में हाथ बटाता था। और पास के ही एक मोटर साइकिल के दुकान पर बाइक रिपेयरिंग का काम सीख रहा था। उसके पिता लाल बहादुर यादव एक निजी स्कूल में स्कूल वाहन चलाते है। युवक दो भाई है। जिसमे सबसे छोटा अमर बहादुर है।
Tags
अपराध समाचार