मुलायम सिंह यादव की याद में जिले के तिकोनिया पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
जयसिंहपुर, सुलतानपुर। जिले के तिकोनिया पार्क में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया। सपा नेताओं के अलावा आमजन ने भी बड़े पैमाने पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान विभिन्न लोगों ने मुलायम सिंह से जुड़े उनके कार्यों को याद कर उसे साझा किया।समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव ने नेताजी मुलायम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी केवल व्यक्ति व पार्टी के जनप्रिय नेता नहीं वह सर्वसमाज के एक संघर्षशील जननायक थे, जिन्होंने गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, युवाओं आदि के सर्वमान्य नेता थे। उन्होंने कहा कि नेता जी ने हमेशा से प्रदेश व देश की तरक्की के खातिर संघर्ष किया। नेताजी के जाने से हमने राजनीति का एक भीष्म पितामह खो दिया है। शायद ही उनकी भरपाई हो सके। दीपू श्रीवास्तव ने कहा की उनके निधन से पार्टी कार्यकर्ता सहित आमजन पूरी तरह से मर्माहत है। इस दौरान सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, सपा विधायक मोo ताहिर खान, जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव समेत आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार