धोखाधड़ी कर लेखपाल ने वृद्ध महिला से कराया फर्जी बैनामा, न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला
मेहनगर आजमगढ़। मेहनगर तहसील क्षेत्र के खजुरा फुलाइच का मामला प्रकाश में आया है जहां एक वृद्ध और असहाय महिला के साथ गांव के ही लेखपाल नीरज यादव ने जालसाजी कर धोखे से उनकी पूरी जमीन हड़प लिया जिसे लेकर महिला दर-दर भटक रही है और न्याय की गुहार लगा रही है। जिसकी शिकायत महिला द्वारा उप जिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री तक की गई है। आपको बताते चलें कि मेहनगर तहसील क्षेत्र के खजुरा फुलाइच ग्राम सभा की रहने वाली सत्ती देवी की ग्राम सभा में अपनी पैतृक संपत्ति है जिसे उनके पटीदार लेखपाल नीरज यादव पुत्र जितेंद्र यादव ने महिला को बहला-फुसलाकर एवं जालसाजी कर धोखे से पूरी जमीन को बैनामा करवा दिया। जब इसकी जानकारी वृद्ध महिला को हूइ तो उसने जगह-जगह प्रार्थना पत्र दीया मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन भी हो गया। लेकिन जिस तरह से महिला के साथ जालसाजी कर उसकी जमीन हड़प ली गई वह कहीं न कहीं अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत प्रतीत हो रहा है। बैनामा में जहां पूरा पैसा देने की बात कही गई है। वहीं पर महिला ने कहा है कि मुझे ₹3000 मिला है और मुझे नहीं बताया गया कि मेरी जमीन को बैनामा कराया गया है ।मैं अनपढ़ हूं मुझे कोई जानकारी नहीं है जिसका फायदा उठाकर नीरज यादव ने दो गवाह को लाकर मेरी पूरी जमीन को लिखवा लिया। जहा एक ऑडियो में गवाह भी पैसा लेकर गवाही करने की बात को स्वीकार किया है। अब देखने वाली बात होगी कि वृद्ध महिला को क्या न्याय मिलता है। या फिर ऐसे ही दर-दर ठोकरें खाने के लिए मजबूर रहेगी।
Tags
अपराध समाचार