अघोर पीठ का दर्शन करने से होती है मनोकामना पूरी- बाबा बावन राम जी
मेहनगर आजमगढ़। अघोरा चार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के तत्वाधान में 26 सितंबर 2022 से शारदीय नवरात्र अघोर भक्तों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया। आश्रम के भक्तों द्वारा प्रत्येक दिवस को प्रातः 5:00 से आश्रम परिसर की साफ-सफाई के साथ पूरे दिन भक्तों द्वारा समाधियों का पूजन अर्चन तथा सायं 7:00 से प्रत्येक दिवस पर आरती के पूर्व भजन संध्या का कार्यक्रम पूर्वांचल के अच्छे स्वर साधकों द्वारा संचालित होता रहा। अघोर विधा के अनुरूप 2 अक्टूबर 22 को निशा पूजा मनाया गया जो प्रातः 5:00 से प्रारंभ होकर रात्रि 2:00 पर समापन हुआ। सायं 7:00 से रात्रि 2:00 तक मनमोहक संगीत के माध्यम से आश्रम परिसर में उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया। संगीत साधना में क्रमशः निम्न स्वर साधक राजकुमार तिवारी, बिंदु प्रकाश पांडेय, कन्हैया पांडेय एवं नाल वादक ओम प्रकाश मिश्र व मयंक रहे। कौशल द्विवेदी, आशुतोष द्विवेदी द्वारा अपनी रचनाओं से भक्तों के मन को मोहते हुए माता रानी को प्रसन्न करने का प्रयास किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रम की शुभेच्छु संजय कुमार मिश्र, रामबचन विश्वकर्मा, सूर्यकांत राय, कपिल देव सिंह, उदय नारायण सिंह ने पूर्ण सहयोग किया। तत्पश्चात आश्रम के परम पूज्य बाबा बावन राम जी ने सभी भक्तों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। 4 अक्टूबर 22 को आश्रम परिवार द्वारा नवमी तिथि को कुमारी भोज का आयोजन किया जिसमें आचार्य प्रमोद कुमार चौहान व रोशन प्रजापति द्वारा कुमारी कन्या का विधिवत पूजन अर्चन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम की रूप रेखा प्रत्येक दिवस पर दुर्गा प्रसाद सिंह पत्रकार के सहयोग से निर्धारित होती रही कुमारी भोज के पश्चात आश्रम में सभी भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात परम पूज्य बाबा बावन राम जी ने सभी भक्तों को सुख शांति व समृद्ध का आशीर्वाद दिया।
Tags
विविध समाचार