नवनियुक्त कांग्रेस के ब्लाक प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को भाजपा की नकामी को जनता तक पहुंचाने का किया आवाहन

नवनियुक्त कांग्रेस के ब्लाक प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को भाजपा की नकामी को जनता तक पहुंचाने का किया आवाहन

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। नगर के ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में क्षेत्र के विधायक सुजीत सिंह चौधरी नव नियुक्त ब्लाक प्रभारी पूनाराम बाविस्टाले, नगर पर्यवेक्षक किशोर डोगरें, ग्रामीण पर्वेक्षक संजय परतेती ने ब्लाक अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर की विशेष उपस्थिति में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में विधायक चौधरी ने कहा कि छिन्दवाड़ा के हर विधानसभा क्षेत्र में सर्वोमान्य नेता कमलनाथ और सासंद नकुलनाथ ने हर क्षेत्र का विकास किया है। गरीबों को पेशन कांग्रेस ने डबल की है। हमें ये बात जनजन तक पहुचाना है।अल्प समय में किसानों का कर्ज माफ किया है। वहीं ब्लाक प्रभारी पूनाराम बाविस्टाले ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है सर्व धर्म की पार्टी है। हर धर्म के लोगों का कांग्रेस पार्ट्री सम्मान करती  है। वहीं भाजपा के राज में बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है। ये बात हम सभी कार्यकर्ताओं को जन जन तक पहुंचाना है ताकि भाजपा का झूठ बेनकाब हो सके। बैठक में ब्लाक कांग्रेस आगामी रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला महामंत्री इन्र्दपाल पटेल, अंगदसिंह पटेल, इरफान पटेल, कोठीराम धुर्वे, नगर अध्यक्ष लेखराम मालवीय, अंकित पाडें, अंतर लाल कुमरे ,राजेन्द्र पटेल विनोद पटेल असलम खान,  क्षेत्रीय अध्यक्ष युवराज देशमुख, बशीं उईके, महेंद्र ठाकुर, पुसू उईके, सहेस पटेल, पं. अवधबीहारी दुबे, वीरपाल इनवाती, संजय सिलू, महिला अध्यक्ष ममता साहू, विध्या माडेकर, श्रावण सिगंनदीपे, सन्नी ठाकुर, रिंकू पटेल, अबरार खान, राजा ठाकुर, गुलशन ठाकुर निशीकांत धुर्वे, वेद पटेल, राजकुमार मरावी पार्षद, तरूण मालवीय, तिलक वाहने, सुनील धुर्वे सहित सैकडों संख्या उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال