लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलायी गयी शपथ

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलायी गयी शपथ

केएमबी रूकसार अहमद

सुलतानपुर। मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सोमवार को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पूरे उत्साह उमंग के साथ जनपद के विभिन्न विभागों व कार्यालयों द्वारा मनायी गयी, जिसमें पटेल जी के चित्र पर मार्ल्यापण एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी गयी।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के अवसर पर पटेल जी के चित्र पर मार्ल्यापण करने के पश्चात राष्ट्र की एकता, अखण्डता तथा सुरक्षा की दृष्टि से शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, उप जिलाधिकारी कहकशॉ अंजुम ने भी लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया और शपथ ली। इस मौके पर कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी ने भी प्रतिभाग किया। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर माल्यार्पण कर शपथ दिलायी गयी। इसी प्रकार सभी विभागों, तहसीलों, विकास खण्डों में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनायी गयी।जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न विभागों तथा सभी तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, विचार गोष्ठी के मुख्य प्रवक्ता प्रसिद्ध लेखक एवं इतिहासकार राजखन्ना द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।अधिकारियों, विशिष्ठ आगन्तुकों, छात्र व छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर मुख्य वक्ताओं द्वारा विचार गोष्ठी, सांस्कृतिक दलों द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन चरित्र पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली छात्र व छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी के मुख्य प्रवक्ता प्रसिद्ध लेखक एवं इतिहासकार राजखन्ना ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद करते हुए विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का विशेष योगदान स्वतंत्रता संघर्ष में तो रहा ही, आजादी के बाद राष्ट्रीय एकता के दृष्टिगत उनके द्वारा रियासतों के विलय में दिये गये योगदान को याद किया। उन्होंने वर्तमान प्रशासनिक ढांचा को सफल बनाने में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया। उन्होंने सरदार पटेल के अन्तिम चार वर्षों में दिये गये योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा पटेल एवं नेहरू के अन्तर्सम्बन्धों को भी व्याख्यायित किया। पूर्व जिला जज एवं अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति सुलतानपुर राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन वृत्त, स्वतंत्रता संघर्ष, रियासतों के विलय में उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नैतिक मूल्यों, विचारों एवं सिद्धान्तों से आज की युवा पीढ़ी को बहुत कुछ सीखना चाहिये। उन्होंने कला वर्ग के साथ-साथ विज्ञान वर्ग के छात्र व छात्राओं को इतिहास, राजनीति के महत्व को बताते हुए कहा कि भविष्य में गणित, विज्ञान के साथ-साथ मानविकी विषयों की जानकारी की भी जरूरत पड़ेगी। इसलिये अभी से आप लोग इतिहास व राजनीति में रूचि उत्पन्न करें, जिससे लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा ले सकें। जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में रियासतों के वाह्य व आन्तरिक एकीकरण में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया गया।सह जिला विद्यालय निरीक्षक राम जियावन मौर्य के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के छात्र व छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। उक्त भाषण प्रतियोगिता के विजेता निम्न रहे- प्रथम व द्वितीय स्थान स्टेला मॉरिस कान्वेन्ट स्कूल, सिविल लाइन के शिवांग सिंह व हुमैरा (कक्षा-10) रहीं तथा तृतीय स्थान राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर के अभिजीत पाण्डेय (कक्षा-11) रहे। मंच का संचालन केश कुमारी बालिका इण्टर कालेज सुलतानपुर के प्रवक्ता (भौतिक विज्ञान) शैलेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सुषमा वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव तिवारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रकाश चन्द्र, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, प्रधानाचार्य एन0डी0 सिंह, शालिनी व विभिन्न विद्यालयों के छात्र व छात्राएं आदि उपस्थित रहीं।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال