आयुक्त के आदेश पर उपजिलाधिकारी ने किया पेट्रोल पंप की जांच
मेंहनगर आज़मगढ़। तहसील क्षेत्र के टोडरपुर स्थित एसआर पेट्रोल पंप का गुरुवार को एसडीएम संत रंजन पूर्ति निरीक्षक रणधीर कुमार, वाट निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, सेल्स ऑफिसर गौरव कुमार श्रीवास्तव ने उक्त पेट्रोल पंप पर जा धमके जहां मोजल सहित मिलावट का बारी-बारी जांच किया गया। बताते चलें कि ग्रामीणों ने मण्डलायुक्त आजमगढ़ मंडल आज़मगढ़ से उक्त पेट्रोलपंप के बाबत शिकायती पत्र दिया था। उक्त पम्प का अधिकारियों द्वारा चेकिंग के दौरान चेकिंग मीटर, टेंपरिंग (छेड़छाड़) नहीं पाई गई। वही पेट्रोल एवं डीजल दोनों की जांच की गई जो सही पाए गए, साथ स्टाक व लाइसेंस का निरीक्षण किया गया जो सही पाया गया।इस दौरान पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी रही।
Tags
विविध समाचार