पीड़ित बीटेक की छात्रा के परिजनों से मिलकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी ने हरसंभव मदद का दिया भरोसा
सुल्तानपुर 15 अक्टूबर 2022। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें के 136 किलोमीटर पर स्थिति टोल प्लाजा पर 4:30 बजे पहुंचने पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार एवं पूर्व विधायक अर्जुन सिंह की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद श्रीमती गांधी जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीटेक पीड़ित छात्रा के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित छात्रा के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिया। इसके बाद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास पहुंची। यहां पर उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को सुना और समस्याओं का समाधान कराया। श्रीमती गांधी ने मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से भी भेंट मुलाकात की। इस दौरान श्रीमती गांधी ने कहा संसदीय क्षेत्र के लोगों के सुख-दु:ख में साथ खड़ा होना हमारी जिम्मेदारी है। शनिवार को सांसद के साथ प्रमुख रूप से शशिकांत पाण्डे, संदीप प्रताप सिंह, नन्दन चतुर्वेदी, जिला मीडिया संयोजक अरूण द्विवेदी, सभाजीत पाण्डे, विवेक सिंह, पन्नालाल जायसवाल, अजीत यादव, मण्डल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, संदीप पाण्डे, जगदंबा सिंह, प्रदीप सिंह हालापुर, लल्लन सोनकर, दुष्यंत चतुर्वेदी, प्रशांत द्विवेदी एवं अनवर खान आदि मौजूद रहे। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया की सांसद श्रीमती गांधी रविवार 16 अक्टूबर को प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद सदर विधानसभा के एक दर्जन गांव में जन चौपाल को संबोधित करेंगी। श्रीमती गांधी सदर विधानसभा के सुरहुरपुर में प्रातः 10:30 बजे एवं बरुआ गांव 11:00 बजे जन चौपाल में शामिल होगी।11:30 बजा बेलवारे (सरस्वती शिशु मन्दिर) में आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होगी।तत्पश्चात श्रीमती गांधी लामा, डींगूरपुर , खड़सरा, बढ़ौनाडीह आदि गांवों में आयोजित जन चौपालों में शामिल होगी। इसके बाद श्रीमती गांधी 11 वर्षीय रेप पीड़िता के घर सांत्वना देने जाएंगी। श्रीमती गांधी पटेल नगर कादीपुर में आरएसएस के जिला व्यवस्था प्रमुख महेंद्र प्रताप पांडे की माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास जाएंगी।इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी गौरा गांव में आयोजित जन चौपाल को भी संबोधित करेंगी।
Tags
विविध समाचार