महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन व वाल्मीकि रामायण पाठ आदि का किया गया आयोजन

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन व वाल्मीकि रामायण पाठ आदि का किया गया आयोजन

केएमबी रुखसार अहमद
   
  सुलतानपुर। प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन (संस्कृति विभाग) द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिला मुख्यालय पर रविवार को सिविल लाइन सुलतानपुर स्थित सुदर्शन पार्क में तथा जनपद के 14 ब्लाकों में महर्षि वाल्मीकि जी की जयन्ती पूरे उत्साह, उमंग के साथ मनायी गयी। 
        स्थानीय सुदर्शन पार्क में महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर मुख्य अतिथि/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी वी0पी0 वर्मा तथा जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण कर के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा रचित संस्कृत रामायण के नैतिक मूल्यों,विचारो पर चर्चा की गई।
             उक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय तथा जिला सूचना अधिकारी/सदस्य सचिव धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण, सामाजिक मूल्यों, मानव मूल्यों एवं राष्ट्र मूल्यों की स्थापना का आदर्श है, का प्रचार-प्रसार सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल ‘‘पूर्वांचल लोकगीत कला केन्द्र सुलतानपुर‘‘ एवं ‘‘सर्वांगीण विकास अकादमी जौनपुर‘‘ के कलाकारों द्वारा महर्षि वाल्मीकि रामायण पाठ एवं भजन व गीत प्रस्तुत किया गया। महर्षि वाल्मीकि जयन्ती जनपद के सभी विकास खण्डों व तहसीलों के अन्तर्गत महर्षि बाल्मीकि से सम्बन्धित स्थलों/मन्दिरों आदि पर भी पूरे उत्साह, उमंग के साथ मनाते हुए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।         
            इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, वन स्टाफ सेन्टर सीता सिंह, व्यापार मण्डल महामंत्री अनूप श्रीवास्तव, सभासद टिन्नू सिंह सहित वाल्मीकि समाज के जन सामान्य तथा प्रोबेशन व आईसीडीएस विभाग के स्टाफ उपस्थित रहे। 
-------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال