बाइक सवार दंपत्ति को वाहन ने मारी टक्कर, महिला
की मौत, पति गंभीर घायल
सिवनी। छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 स्थित बंजारी माता मंदिर छपारा के मोड़ पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी अनुसार छिंदवाड़ा जिले के झिलमिली निवासी उपाध्याय दंपत्ति मोटरसाइकिल से लखनादौन जा रहे थे। बंजारी मोड़ पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे पत्नी पूर्णकांता उपाध्याय (45) की मौत हो गई तथा गंभीर रुप से घायल पति को तत्काल उपचार हेतु छपारा अस्पताल ले जाया गया । जिस अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी उसमें बाइक फस गई वह वाहन ने बाइक को 200 मीटर दूर तक घटी डाला तथा वाहन समेत वाहन चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना संभावित क्षेत्र इलाके में करीब शाम 5:00 बजे शुक्रवार को छपारा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के बंजारी मंदिर मार्ग को जाने वाले रास्ते के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक क्रमांक एम पी 28 एम एम 4249 में सवार घनश्याम उपाध्याय जो कि चौरई थाना क्षेत्र के झिलमिली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं उनके साथ बाइक में उनकी पत्नी सवार थी जिन की मौके पर मौत हो गई घनश्याम उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इस कदर भीषण था घटना में उनकी बाइक घटनास्थल से 200 मीटर दूर मिली है।
वहीं इस घटना के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां से घायल घनश्याम उपाध्याय को छपारा अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया वहीं उनकी बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है। फिलहाल छपारा पुलिस इस घटना के संबंध में सभी पहलुओं की जांच में जुटी है वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले पर परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है।
Tags
विविध समाचार