एसपी जीआरपी ने सिपाही लूटकांड के आरोपी की जारी की फोटो
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। बीते मंगलवार की शाम चलती ट्रेन में सिपाही के साथ हुई लूटपाट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एडीजी पीयूष आनंद मय आला अधिकारियों के सुल्तानपुर जंक्शन के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया और उन्होंने मातहतों को निर्देश दिया कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण किया जाए। पुलिस अधीक्षक रेलवे पूजा यादव ने बयान जारी कर कहा सुल्तानपुर जीआरपी में लूटपाट एवं गंभीर रूप से घायल कर हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है। घटना के संबंध में एसपी जीआरपी ने एक आरोपी की फोटो जारी करते हुए अपील की है कि जो भी इस व्यक्ति को के बारे में सूचना देगा, उसको उचित इनाम दिया जाएगा एवं उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा। अब देखना है पुलिस मामले की तह तक कब पहुंचती है क्योंकि अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली ही खाली है। हां, मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने के कारण पुलिस सक्रिय जरूर नजर आ रही है।
Tags
विविध समाचार