श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही के साथ हुई लूटपाट के मामले में पुलिस के हाथ अभी ही खाली
पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा सुल्तानपुर जंक्शन के निरीक्षण का दौर जारी
सुल्तानपुर। बीती मंगलवार की शाम श्रमजीवी एक्सप्रेस में कांस्टेबल को घायल कर कार्बाइन व मोबाइल लूटे जाने की घटना के सम्बध में एडीजी पीयूष आन्नद द्वारा एसपी जीआरपी पूजा यादव व सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के साथ रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। एडीजी द्वारा सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन का हर एंगल से निरीक्षण किया गया। एडीजी ने एडीजी ने घटना के जल्द अनावरण के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चलती ट्रेन में घटित हुई इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। योगी की पुलिस को खुलेआम अपराधियों ने चुनौती दी है। मालूम हो कि श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही को लहूलुहान कर कार्बाइन के साथ अन्य सामने लूटकर अपराधी चैन पुलिंग कर फरार हो गए। मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। चलती ट्रेन में सिपाही के साथ हुई घटना से आमजन का भरोसा योगी की पुलिस से उठना लाजमी है। अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष आनंद ने बताया कि मामले में अपराध पंजीकृत अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।जल्द ही अपराधी पुलिस की पकड़ में होंगे।
Tags
अपराध समाचार