एक बार फिर कुड़वार थाना क्षेत्र में युवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग
सुल्तानपुर। स्थानीय कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वार हलियापुर मार्ग के गोमती पुल से नदी में युवक ने छलांग लगा दी। मामला कुड़वार घाट का बताया जा रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बातचीत में बताया की एक युवक नदी पुल पर एक झोला व गमछा बांधकर नदी में छलांग लगा दिया। युवक की नदी में छलांग लगाने की घटना को सुनकर मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके के चश्मदीदों की मानें तो युवक की उम्र करीब 22-25 वर्ष की बताई जा रही है। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना कुड़वार पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संदीप कुमार राय ने कहा कि युवक की खोजबीन गोताखोर की मदद से की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार