सिंगोड़ी में लंपी वायरस के लक्षण दिखने से मचा हड़कंप, पुष्टि अपेक्षित, किसानो में बना भय
सिंगोड़ी। देश के कई राज्यों में लंपी वायरस पशुओं पर काल बनकर टूट रहा है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों के मवेशियों में लंपी वायरस फैल चुका है। लंपी स्किन वायरस की चपेट में आकर देश भर में हजारो से भी अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। गुरुवार को अमरवाड़ा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंगोड़ी में लंपी वायरस के लक्षण एक पशु मालिक के घर उनके पशुओ में लंपी वायरस का असर देखने को मिला। हालाकी किसी भी पशु चिकत्सक ने इसकी कोई पुष्टि नही की है किन्तु इसका असर उक्त पशु में देखने को मिल रहा है। जानकारी लगते ही जनपद सदस्य योगेश यादव भी मौके पर पहुंचे और उक्त बीमार पशु को देखा साथ ही पशु मालिक से बात भी की। वही वार्ड क्रमांक 10 के पंच मयूर सोनी ने भी गाय के घाव को देखा और उसके उपचार कराने की बात कही। इस बीमारी के फैलने के चलते सारे क्षेत्र में किसानो में भय व्याप्त हो गया है। क्षेत्र में अभी तक कोई केस देखने को नही मिला किंतु पहला केस सिंगोड़ी गौली मोहल्ला निवासी विजय चंद्रवंशी के पशु को इसका असर देखने को मिला। फिलहाल अभी तक पशु विभाग का इधर क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट नही देखा गया और न ही कोई पशु चिकत्सक किसानो को इसके बारे में समझाईस दे रहे है जिससे धीरे धीरे यह एक प्रकोप की तरह कही फैल न जाए। फिलहाल किसानो ने वैक्सिनेशन करने की मांग की है। वही लोगो का कहना है कि पशुओ में बीमारी होने के साथ साथ इसका असर डेयरी व्यवसाय के लिए खास चिंता बनकर उभरी है। लंपी बीमारी मवेशियों में खास तौर पर गाय-भैंसों में फैल रही है। इससे वे किसान बुरी तरह प्रभावित हैं, जिनका व्यवसाय पूरी तरफ मवेशियों पर निर्भर है। गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में इस बीमारी के कारण हजारों मवेशियों की मौत हो चुकी है। इस बीच चिंता की बात ये है कि मवेशियों में लंपी वायरस का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसे लेकर राज्यों एवं केंद्र सरकार तक एक्शन मोड में हैं।राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यह तेजी से पांव पसार रही है।
Tags
स्वास्थ्य समाचार