जिलाधिकारी द्वारा खरीफ फसल धान की स्वयं अपने हाथों से कटिंग कर किया गया शुभारम्भ, प्रदूषण से बचाव हेतु पराली न जलाने की अपील

जिलाधिकारी द्वारा खरीफ फसल धान की स्वयं अपने हाथों से कटिंग कर किया गया शुभारम्भ, प्रदूषण से बचाव हेतु पराली न जलाने अपील

केएमबी अजय कुमार पाल

सुलतानपुर 29 अक्टूबर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा शनिवार को तहसील सदर, ग्राम वैजापुर, विकास खण्ड दूबेपुर के अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 461 शिव प्रसाद सुत सूर्यपाल के खरीफ फसल धान की अपने हाथों से स्वयं कटिंग कर शुभारम्भ किया गया। उन्होंने सभी कृषकों से अपील करते हुए कहा कि खेतों में पराली न जलायें। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम वैजापुर में स्वयं अपने हाथों से धान की फसल (खरीफ) का त्रिकोण आकार में (47.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल) क्राप कटिंग किया गया। तत्पश्चात किसानों द्वारा फसल से धान को अलग कर धान की तौल करायी गयी, जिसका वजन 17.19 किलो ग्राम था। जिलाधिकारी द्वारा धान की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का आंकलन कराया गया, जो संतोष जनक पाया गया। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसान भाईयों से अनुरोध करते हुए कहा कि हमारा देश श्रम प्रधान देश है तथा जोत का आकार छोटा है इसलिये आप सब लोगों से अपील है कि आप सभी अपने हाथों से ही अधिक से अधिक फसलों की कटाई करें। यथासम्भव यदि हार्वेस्टर का प्रयोग करते हैं, तो यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें एक्ट्रा वाइण्डर लगा हो। उन्होंने कहा कि जिस भी किसान भाई को पराली की आवश्यकता न हो, तो वह नजदीकी गोशालाओं में पराली का दान कर दें, जिससे गोवंशों को चारा उपलब्ध हो सके और प्रदूषण से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी अवैध रूप से पराली जलाने की घटना संज्ञान में आती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध न्यायालय/शासन द्वारा विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने समस्त किसान भाईयांे को खेतों में अवशेष पराली न जलाने की सलाह दी। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार सदर कपिल आजाद तथा राजस्व विभाग से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी व कृषक भी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال