इब्राहिमपुर की मारपीट एवं आगजनी की घटना एक सोची समझी साजिश का हिस्सा- विधायक ताहिर खान
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। बीते 10 अक्टूबर को बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल पर इसौली विधायक ताहिर खान का बड़ा बयान सामने आया है। समाजवादी पार्टी के विधायक ताहिर खान ने इब्राहिमपुर में घटित घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा इब्राहिमपुर की घटना एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है जिसमें पूर्णरूप से थानाध्यक्ष बल्दीराय भी शामिल हैं। यह एक सोचनीय विषय है कि एक जिम्मेदार पुलिसकर्मी भरे मंच पर खुल्लम खुल्ला कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एक समुदाय के लोगों को बढ़ावा दे रहा है। साथ ही फिल्मी अंदाज में यह भी कह रहा है कि जिन लोगों ने यह दुस्साहस किया है उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं उनके घरों पर बुलडोजर चलेगा। थानाध्यक्ष के इस अमर्यादित बयान से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन महाशय के लिए देश का संविधान कोई मायने नहीं रखता जिसका परिणाम इब्राहिमपुर की घटना आपके सामने हैं। जब एक तरफ इब्राहिमपुर जल रहा था तब दरोगा जी आग बुझाने के बजाए उस में घी डालने का काम कर रहे थे। इनके द्वारा किए गए कृत्य को अफसोस जनक बताते हुए विधायक ताहिर खान ने दरोगा के खिलाफ कार्यवाही करने की प्रशासन से मांग की है। विधायक ने कहा डीजीपी एवं राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन संबोधित कर निष्पक्ष जांच की मांग करूंगा। इस घटनाक्रम में जो भी दोषी हैं उन्हें कतई बक्सा नहीं जाना चाहिए लेकिन निर्दोष लोगों लोगों के साथ अन्याय भी नहीं होना चाहिए। विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि इस मामले को विधानसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में उठाया जाएगा। विधायक ताहिर खान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले के दोषियों को कतई नहीं बख्शा जाना चाहिए लेकिन किसी निर्दोष को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए।
Tags
विविध समाचार